WPL 2024 FINAL : DELHI VS BANGLORE
वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल अब दूर नहीं है, आने वाले संडे को शाम को दिल्ली कैपिटल वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फाइनल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. रॉयल चैलेंज बैंगलोर काफी मुश्किल से टेबल तालिका तीन पर जा पहुंचा था, और आखिर में मुंबई को काफी खतरनाक लढत देते हुए बेंगलुरु की टीम ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.
बैंगलोर के फॉलोअर्स कहते है कि पिछले इतने सालों में आरसीबी को जो करने का मौका नहीं मिला शायद अब वह आरसीबी की वीमेन टीम कर देगी। लोगों को काफी उम्मीद है और स्मृति मंधाना एक अच्छी कैप्टन के तौर पर काफी अच्छी परफॉर्म कर रही है इसी के साथ एलिस पैरी, और कई सारे प्लेस ने काफी अच्छी तरह कंट्रीब्यूट कर कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा है. उसी प्रकार दिल्ली कैपिटल की तारीफ भी बहुत करनी होगी उनके बॉलर्स और बटर्स के वजह से टेबल रैंकिंग 1 हासिल कर ली है.
अब तो आने वाला समय ही बताया कि दिल्ली और बेंगलुरु के इस मैच में कौन विनर होगा और WPL का टाइटल अपने साथ जोड़ेगा। पिछले साल मुंबई ने WPL को जीता और सबसे पहले कप पाने का ताज हासिल किया. अब इस बार बेंगलुरु के चांसेस काफी ज्यादा है ऐसा लोग कह रहे हैं फिर भी दिल्ली को कम नहीं रखना चाहिए.
रविवार दिनांक 17 मार्च से शाम 6:00 बजे से आप WPL का फाइनल जिओ सिनेमा पर लाईव देख सकते हैं।
ALSO READ
- India will not go to Pakistan to play Champion Trophy 2025 ?
- संजीव गोएन्का भड़के राहुल पर तो लोगों के की निंदा : Sanjeev Goenka got angry at Rahul and people condemned him