WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET 2024 : शिक्षा मंत्री शपथ लेने गए तो नीट नीट चिल्लाए विपक्ष

NEET 2024 : धर्मेद्र प्रधान पर लगे नारे

NEET 2024

आज से लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो रहा है और लोकसभा में जितने भी सांसद चुनकर आए हैं आज उनके शपथ विधि चल रही थी इसमें जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब शपथ देने के लिए सामने आए तब विपक्ष दल ने NEET NEET करके घोषणा दी और उनका विरोध जताया.

 

NEET 2024 एग्जाम में जिस प्रकार की धांधली हुई है जिस प्रकार के लोगों को काफी परेशानी हुई है विद्यार्थी सड़क पर आ चुके हैं और सरकार को सवाल कर रहे हैं NTA को सवाल कर रहे हैं पर एनडीए के अलावा और किसी ने भी इसके ऊपर टिप्पणी नहीं दी है और जिस प्रकार से  NEET 2024 एग्जाम में चीटिंग हुई है लोगों को GRACE MARKS दिए गए हैं और एक और संवैधानिक तरीके से इस एग्जाम को कंडक्ट कराने की कोशिश NTA के तरफ से हो रही है इसके वजह से NEET 2024  के विद्यार्थी काफी परेशान है और सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचेहैं.

NEET 2024
NEET 2024

5 में में जब NEET 2024 की एग्जाम पूरे भारतवर्ष में हुए तब उसे शाम से कई सारे व्हाट्सएप या फिर सोशल मीडिया पर मैसेज आ रहे थे कि NEET 2024 की एग्जाम में नंदिनी हुई है कहां पर किसी-किसी लोगों को एक ही केंद्र में काफी परेशानी उठानी पड़ी है कि लोगों को गलत पेपर मिल चुका था कि इन लोगों को गलत ओमर मिला था कि लोगों को दूसरी भाषा का पेपर मिल चुका था इस तरह की कठिनाइयां हुई पर जब लोकसभा का इलेक्शन 14 जून को4 जून को पूरे भारतवर्ष में डिक्लेयर कर रहे थे उसी दिन NEET 2024  का रिजल्ट भी एनडीएरिलीज कर दिया.

 

यह बात कही संदेह जनक है क्योंकि 14 जून को नेट का रिजल्ट आने वाला था पर 14 के जगह 4 जून को ही इसे रिलीज कर दिया इसके ऊपर भी कई सारे विद्यार्थियों ने प्रश्न उठाए हैं कि इतनी जल्दी आंटियों को क्यों थी और रिजल्ट चालू होने के बाद भी कई घंटे बाद लोगों को पता चला कि रिजल्ट लग चुका है इसके बारे में भी जानकारी बिल्कुल नहीं थे और जो पता चला की बहुत सारे बच्चों को लगभग 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स मिलकर कई सारे बच्चों का स्कोर 700 के ऊपर चला गया है 718 719 इस तरह के मार्क्स मिले हैं काफी और संवैधानिक था और किस बेसिस पर ग्रेस मार्क्स दिए हैं इसके ऊपर भी कुछ टिप्पणी एनडीए की तरफ से नहीं थी जब लोगों ने इसके बारे में सोचा जब उन्होंने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई तब जाकर एनडीए इसके ऊपर अपने टिप्पणी दी है इसके पहले नायक कोई नोटिफिकेशन जारी किया था और नाही किसी प्रकार का मीडियारिपोर्ट.

 

 जिस तरह से एग्जाम को कंडक्ट कराया है इसके वजह से विद्यार्थियों का भरोसा इस पर से उठ चुका है और आज जब शिक्षा मंत्री शपथ ले रहे थे तब विपक्षी दल ने नेट नेट करके उन्हें चढ़ाया और उनका विरोध प्रदर्शन किया जिस तरह से 17-18 साल के बच्चों का मानसिक संतुलन बिगड़ने जैसा काम सरकार ने किया है NEET 2024 की एग्जाम ढंग के तरीके से नहीं करने के कारण कई सारे लाखों बच्चों का नुकसान हुआ है इसमें समय का विलंब हो रहा है बच्चों का टेंशन बढ़ रहा है मानसिक स्थिति या बढ़ रहा है बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं इस तरह की हर रोज खबरें आ रहे हैं कहां-कहां तो बच्चों ने सुसाइड भी कर लिया है एक ऑफ इंडियन यह बात है और इसके ऊपर कड़े कदम उठाना चाहिए जिसके लिए सरकार अक्षम लग रही है

अब कई सारे लोग सुप्रीम कोर्ट में इस बात को लेकर गए हैं तब जाकर एनडीए एंटरेंस मार्क्स देने से इनकार कर दिया है और ड्रेस मास्क को पीछे ले लेंगे पर इस बात से हमें पता चलता है कि ग्रीष्म अगर काम कर दिए गए तो किन लोगों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था कितने लोगों को दिया गया था क्या इसमें कुछ स्कैन था या कुछ विद्यार्थियों को ऑलरेडी पेपर मिल चुका था जिसके वजह से उनके मार्क्स बढ़ चुके थे या फिर ग्रेस मार्क्स ऐसे ही कुछ बच्चों को दिया गया है जिनके मार्क्स बढ़ाने चाहिए थे इस तरह केतरह-तरह  सामने आ रही है.

और अभी-अभी NEET 2024 PG का भी एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है वह भी महेश एग्जाम कंडक्ट होने के 12 घंटे पहले इसके ऊपर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं हालांकि NTA के ऑफिशियल लोगों को बर्खास्त कर दिया है पर क्या जिन लाखों बच्चों का नुकसान हुआ है इसके ऊपर सरकार कोई मौज आई की या उन्हें कोई एग्जाम में छूट देंगे या फिर कुछ बेहतरीन उपाय सामने लेगी इसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट की ओर सारे लोगों की नजर है 


 


 

ALSO READ:

Leave a Comment

TOP BANNED ITEMS IN FLIGHT : पड़ जाएंगे लेने के देने अगर ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ ट्रेवल किया तो PNB कर देगी आपके खाते बंद !!! Kangana Ranaut wins Mandi Lok Sabha seat BABAR AZAM : करेंगे यूटूबर पर केस फाइल बदनामी करने के लिए
TOP BANNED ITEMS IN FLIGHT : पड़ जाएंगे लेने के देने अगर ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ ट्रेवल किया तो PNB कर देगी आपके खाते बंद !!! Kangana Ranaut wins Mandi Lok Sabha seat BABAR AZAM : करेंगे यूटूबर पर केस फाइल बदनामी करने के लिए
BABAR AZAM : करेंगे यूटूबर पर केस फाइल बदनामी करने के लिए TOP BANNED ITEMS IN FLIGHT : पड़ जाएंगे लेने के देने अगर ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ ट्रेवल किया तो PNB कर देगी आपके खाते बंद !!! Kangana Ranaut wins Mandi Lok Sabha seat
BABAR AZAM : करेंगे यूटूबर पर केस फाइल बदनामी करने के लिए TOP BANNED ITEMS IN FLIGHT : पड़ जाएंगे लेने के देने अगर ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ ट्रेवल किया तो PNB कर देगी आपके खाते बंद !!! Kangana Ranaut wins Mandi Lok Sabha seat
BABAR AZAM : करेंगे यूटूबर पर केस फाइल बदनामी करने के लिए TOP BANNED ITEMS IN FLIGHT : पड़ जाएंगे लेने के देने अगर ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ ट्रेवल किया तो PNB कर देगी आपके खाते बंद !!! Kangana Ranaut wins Mandi Lok Sabha seat