HAJ PILGRIMAGE १३०० लोगो ने गवाई जान
HAJ PILGRIMAGE के लिए हर साललगभग 18 लाख लोग पूरे दुनिया भर से सऊदी अरब जाते हैं और अपने हज की यात्रा पूरी करते हैं पर इस साल कुछ ऐसा कोहराम मचा है जहां पर लगभग 1300 लोगों नेअपनी जान गवाही है सऊदी अरब के तपती धूप कीवजह से.
सऊदी अरब का तापमान हमेशा से है इन महीना में काफी ज्यादा होता है और आने वाले कुछ महीनो में भी है तापमान बढ़ सकता है जिस तरह से आज का कंस्ट्रक्शन किया गया है वहां पर सफेद फर्श भी काफी उसे किया गया है इसके वजह से हिट काफी ट्रांसफर होती है और ग्राउंड टेंपरेचर काफी बढ़ जाता है शायद इसी कारण से कई सारे लोगों को इसकी परेशानी उठानी पड़ रही हो पर इसके बाद भी एकआश्चर्यजनक आंकड़ा सामने आता है जिसमें सऊदी अरब का हज टूरिज्म कहता है कि लगभग 83% लोग जो इसमें मारे गए हैं वह अनरजिस्टर्ड ट्रैवलर थे जी हां इसका मतलब था कि जो लोग परमिशन लेकर या फिरहज का परमिट लेकर नहीं आए थे इस तरह का स्टेटमेंटवहां से आया है.
हर साल 18 लाख लोग पिस्ट HAJ PILGRIMAGE के लिए आते हैं और उनको है लाइसेंस लेना जरूरी होता है जिसके लिए उनको कई सारे डॉलर्स भी खर्च करना पड़ सकता है जिसकी अमाउंट काफी ज्यादा है और इसके कारण हर्ष जाना हम भारतीयों के लिए भी काफी महंगा हो सकता हैइसके लिए जिंदगी में एक बार भी चांस मिल गया तो काफी खुशी मनाई जाती है.
सऊदी अरब ने इसके पहले भी कई सारे स्टेटमेंट ऐसे दिए हैं जो काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि वह कहते हैं कि कई सारे लोग HAJ PILGRIMAGE करने के लिए सऊदी अरब आते हैं पर वापस नहीं जाते हैं, इसका मतलब यह हुआ कि छोटे-मोटे देश से लोग यहां पर आ तो जाते हैं HAJ PILGRIMAGE करने के लिए पर फिर से अपने देश नहीं चाहते हैं क्योंकि जाने की स्थिति नहीं होगी या फिर कई सारे लोग तो यहां पर अपना पेट भरने के लिए आ जाते हैं और भीख मांगना भी शुरू कर देते हैं इनकी तादाद काफी ज्यादा है.
हमने देखा था कुछ महीने पहले भी सऊदी अरब ने लगभग हजार लोगों को अपने-अपने देश भेज दिया था क्योंकि वह सऊदी अरब जाकर हज और मदीना केएरिया में भीख मांगना शुरू कर देते थे और जो यात्री कर आते थे वह दान की देने के हिसाब से भी इनको काफी अच्छी अमाउंट भी देते थे और इनका गुजारा भी हो जाता था पर इसके वजह से वहां पर कई सारे परेशानियों का सामनवाहक के HAJ PILGRIMAGE को करना पड़ता था साफ सफाई का भी ध्यान देना पड़ता था इसके वजह से सऊदी अरब के सरकार ने इसके ऊपर काफी कम कड़े उठाहैं.
पर अब जब सऊदी सरकार कहती है कि लगभग 83% के जो HAJ PILGRIMAGE इसमें मारे गए हैंयह सब अनरजिस्टर्ड थे या फिर उनके पास लाइसेंस नहीं था या फिर वह कई सालों से या कई महीनो से हज के इस एरिया में ही रह रहे थे जो की भीख मांग कर या फिर कोई छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा कर रहे थे इसमें ट्रैवलर की संख्या काफी कम है हज्ज पिलग्राइमेज पर आने वाली यात्रियों की संख्या काफीकाम है.
आपको बता दे कि इस 1300 लोगों में लगभग 100 से ज्यादा लोग भारतीय लोग हैं और यह संख्या अब तक के सबसे बड़े बड़ी संख्या है जिसमें ऊष्मा घाट के वजह से हीट वेव की वजह से सऊदी अरब में इतने लोगों की जानगई है.
ऐसी वारदात इसके पहले भी हो चुकी है पर इस साल कुछ ज्यादा ही गर्मी के कारण ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है और ज्यादातर इसमें बूढ़े लोग हैं या फिर जिनकी तबीयत खराब थी ऐसे लोगों का इसमें ज्यादा शामिल होनासंभव है क्योंकि इतनी परेशानी झेलने बुजुर्गों के लिए या फिर बीमा लोगों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
पिछले साल भी लगभग 300 लोगों ने अपने जाने करवाई थी ऐसे हीट वेव के कारण HAJ PILGRIMAGE के आने के लिए लोग काफी तरसते हैं और ऐसे कठिन मौसम में जब सऊदी अरब में धूप ज्यादा होती है फिर भी HAJ PILGRIMAGE के लिए निकल जाते हैं यहां के मिनिस्टर ने कह दिया था कि अब के दिनों में आना अगर थोड़ा डाल सके तो अच्छा है क्योंकि धूप ज्यादा है फिर भी कई लोगों ने इतनी धूप में आने का साहस किया.
ALSO READ:
- India will not go to Pakistan to play Champion Trophy 2025 ?
- संजीव गोएन्का भड़के राहुल पर तो लोगों के की निंदा : Sanjeev Goenka got angry at Rahul and people condemned him
-
WPL का फाइनल दिल्ली और RCB में. देखिये किसका पगडा है भारी ? wpl final 2024