AYODHYA RAM TEMPLE राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को जनता के लिए खोले जाने के बाद पहली भारी बारिश के बाद इसकी छत टपक रही है।
पूरे भारतवर्ष मेंश्रद्धा का स्थान रहने वाले AYODHYA RAM TEMPLE में कुछ ऐसी घटना हुई है जिससे फिर से एक बार राज AYODHYA RAM TEMPLE विवादों में आ चुका है और इसके ऊपर सरकार पर काफी सारे सवाल भी उठ रहे हैं वहां के मुख्य पुजारी जी ने कहा है कि अयोध्या राम मंदिर के पहले ही बरसात मेंगले लगा है और मंदिर के भीतर भी पानी आने लगा है इस तरह की बात उन्होंने अपने हाली के प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंदी है.
जब से AYODHYA RAM TEMPLE का भूमि पूजन हुआ है तभी से ही पूरे जोरों से AYODHYA RAM TEMPLE बनाने की कोशिश सरकार की तरफ से की जा रही थी और इलेक्शन होने के पहले ही इस उद्घाटन किया जाए इस तरह की बातें भी सरकार की तरफ से हो रही थी और इन्होंने इसमें कोई भी देरी नहीं की इलेक्शन शुरू होने के बहुत सारे महीने पहले ही इन्होंने मंदिर का पूरा काम कर दिया इसी के साथ-साथ 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भीकर दें. अयोध्या राम मंदिर काफी विवादों में रहा है क्योंकि कई सारे शंकराचार्य जी ने कहा था कि अयोध्या राम मंदिर कानिर्माण पूरी तरह से नहीं हुआ है और फिर भी इसमें प्राण प्रतिष्ठा की जा रहीहै, औरइस प्राण प्रतिष्ठा मेंकोई भीसीनियर आचार्य या फिर शंकराचार्य जी को निमंत्रण नहीं दिया गया था इसके ऊपर भी कई सारे संत महापुरुषों ने आवाज भी उठाईथे.
जिस तरह से अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दरमियान सिर्फ एक पॉलिटिकल कार्यक्रम किया गया था ऐसा कई सारे शंकराचार्य जी का कहना था और इसके वजह से ही काफी अपशगुन हो सकता है ऐसे उन्होंने जानकारीभी दी थी. उन्होंने कहा था कि AYODHYA RAM TEMPLE अब तक पूरी तरह से बना नहीं है इसका निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है और ऐसे समय में अगर आप मल्टी प्रतिष्ठा करते हैं तुम्हें नियमों के खिलाफ है और वैसा ही कुछ हो रहा था क्योंकि कई सारे लोगों ने इसके ऊपर अक्षय भीउठाया था.
आज पहली बरसात में हीAYODHYA RAM TEMPLE में पानी टपक रहा है इससे भाविक लोग काफी परेशान है और जिस तरह से जल्दी-जल्दी में इस अयोध्या राम मंदिर को बनाया गया है इसके ऊपर भी कई सारे सवाल उठ रहेहैं. मोदी जी ने अपने स्वार्थ के लिए और बीजेपी को भारी सिटी जिला दिलाने के लिए राम मंदिर बनवाया जिससे कि वह पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर का प्रचार प्रसारकर पाए, जिनजिनजिन्होंने राम को लाया है हम उनको लेंगे इस तरह का नर बजे बीजेपी की तरफ से चली जा रही थी जिससे कि बीजेपी को कई सारे मत मिलने के आकांक्षा थे पर जब 4 जून को रिजल्ट आया तब भाजपा अपने 400 पर के बयान से पीछे हटते हुए दिख रही है और 300 भी मिलना बीजेपी को काफी भारी पड़ चुका था.
पहली भारी बारिश के बाद इसकी छत टपक रही है।
सबसे बड़ी हार तो बीजेपी की हुई अयोध्या में क्योंकि AYODHYA RAM TEMPLE के ऊपर ही पूरा राजकरण चल रहा था पिछले कई महीनो से पर भाजपा के सांसद को अयोध्या के राम जन्मभूमि स्थल से हार मिली है और वहां पर एक दलित सांसद को जिताकर अयोध्या वासियों ने एक अलग एक तरह का बगावत कर दिया है इस तरह के बातें भाजपा के समर्थन कर रहेहैं, बीजेपीके समर्थक तो अयोध्या में रह रहेलोगों को गद्दार कर रहे बोल रहे हैं वह अधर्मी है और सनातनी नहीं है उन्होंने धर्म भेद किया है इस तरह की बातें कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मोदी जी को वोट नहीं दिया इसी के कारण इतनी बड़ी-बड़ी बातेंऔर अक्षय परीया विधान भाजपा कार्यकर्ताओं केतरफ से अयोध्या में रह रहे लोगों के प्रति हो रहेहैं.
पर जब से AYODHYA RAM TEMPLE का पानी टपकना शुरू हो चुका है एक अलग ही तरह का राजकरण हमें यहां पर देखने को मिलता है आए दिन कई सारे लोग शाम के समय मीडिया पर लोग डिबेट करते दिख रहे हैं मंदिर के ऊपर जिस तरह का मंदिर बनाया गया है जिस तरह से वहां पर आम लोगों को बुलाया नहीं कहा था प्राण प्रतिष्ठा के दिन और आज फिर से एक बार अAYODHYA RAM TEMPLE विवादों में आ चुका है क्योंकि पहले ही बरसात में है मंदिर गाल रहा है यहां की छत छू रही है इस तरह की बातें हो रही है और उसके ऊपर सरकार के ऊपर कई सारे सवाल भी उठ रहे हैं जिनको सरकार को देना जरूरी है.
ALSO READ:
- India will not go to Pakistan to play Champion Trophy 2025 ?
- संजीव गोएन्का भड़के राहुल पर तो लोगों के की निंदा : Sanjeev Goenka got angry at Rahul and people condemned him
-
WPL का फाइनल दिल्ली और RCB में. देखिये किसका पगडा है भारी ? wpl final 2024