शुक्रवार दिनांक के साथ तारीख कोएनडीए की बैठक हुई और इस बैठक की अगवाई प्राइम मिनिस्टर NARENDRA MODI जी ने की मोदी जी अपने तीसरे टाइम के लिए तैयार है और एनडीए का पूर्ण बहुमत समर्थन उनके साथ है इस मीटिंग में इंडिया के जाने-माने बड़े-बड़े नेता भी शामिल थे और इन्होंने NARENDRA MODI जी का अभिनंदन किया स्वागत किया और तीसरे टर्म में फिर से एक बार प्राइम मिनिस्टर बनने के लिए उन्होंने NARENDRA MODI जी को बहुत-बहुत बधाइयां दी.
NARENDRA MODI NE KIYA SAMVIDAHAN KO NAMAN
लोकसभा इलेक्शन के बाद जिस तरह की सिम बीजेपी की ओर एनडीए की आई है इसमें एनडीए को काफी आश्चर्य हुआ है क्योंकि 400 पावर का आंकड़ा पार करने की इच्छा रखने वाली इंडिया इस बार 300 का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाई और इसीलिए विपक्ष की जीत हुई है ऐसा कई सारे नेता कहते हैं400 पर का आंकड़ा पार करने की इच्छा के लोगों को भ्रमित करने वाली है और कई सारे लोगों को इस बात का भी अंदाजा था अगर फिर से NARENDRA MODI KI सरकार आती है तो कई सारी चुनौतियां या फिर कठिनाइयां लोगों को हो सकती है इसके कारण लोगों ने NARENDRA MODI को पूर्ण बहुमत नहीं दिया औरआखिर में एनडीए सरकार स्थापन करने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को साथ में लाना काफी महत्वपूर्ण हो चुका था.
चुनाव शुरू होने के पहले से ही विपक्ष ने खासकर राहुल गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े-बड़े नेताओं ने लोगों को इस बात की पूरी हमें दे दी थी कि अगर फिर से NARENDRA MODI आता है तो आपके बोलने की आजादी छीनी जा सकती है आप पर कई सारे टैक्स लगा दिए जा सकते हैं और संविधान में जो आपको अधिकार दिए हैं इन अधिकारों में कई सारे बदलाव भी हो सकते हैं इस तरह के कई सारे स्टेटमेंट और कई सारी बातों पर विपक्ष ने काफी ध्यान दिया और इसी पर चुनावी मुद्दों पर इसे भी शामिल कर दिया और लोगों पर इसका काफी असर भी गिरा ऐसे हमें दिखाई पड़ता है
इलेक्शन शुरू होते ही विपक्ष ने इन सारी बातों के ऊपर ध्यान दिया और लोगों को इस बात की समझ बता दे कि अगर NARENDRA MODI फिर से आता है तो मोदी एक ऑटोक्रेटिक तरह का इंसान है और आने वाले समय में आपको बोलने की आजादी जीने की आजादी औरभारत अगर एक कट्टर हिंदू देश बनता है हिंदू राष्ट्र बनता है तो इसमें बिछड़ने को और अति बिछड़ने को और जो हिंदू नहीं है इनको कई सारी कठिनाइयां हो सकती है इसके ऊपर भी विपक्ष ने कई सारी बातों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
NARENDRA MODI जी और योगी जी कहते थे कि बीजेपी की और एनडीए कीउत्तर प्रदेश में लगभग 70 से ऊपर SEATS आएगी और उत्तर प्रदेश में लगभग 80 SEATS हैं लोकसभा के लिए परीक्षा रिजल्ट सामने आते हैं तब मोदी जी और योगी जी की बातों पर? लग गया क्योंकि इंडिया को मिलकर भी 35 सीट के ऊपर बीजेपी की सरकार वहां पर नहीं गई और कमाल कर दिखाया समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव जी ने. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लगभग मोदी के सपनों को लगभग चूर-चूर कर दिया उत्तर प्रदेश में क्योंकि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर NARENDRA MODI जी और योगी जी को काफी प्रेम मिला है पिछले इलेक्शन के दरमियां पर इस बार जब एनडीए की सरकार 70 से भी ज्यादा सीटों की अपेक्षा कर रहा था उत्तर प्रदेश में उनकी अपेक्षा से लगभग आधे सीट्स उनको उत्तर प्रदेश में मिले हैं और अखिलेश यादव और राहुल गांधी के इंडिया एलाइंस को 45 सीट्स मिले हैंइसके लिए हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार नहीं तो अखिलेश औरराहुल गांधी की इंडिया के गठबंधन ने NARENDRA MODI जी को मार दिल दी.
कई सारे लोगों का कहना है कि जिस तरह से लोकसभा के इलेक्शन के रिजल्ट आए हैं तब से भाजपा प्रवक्ताओं की अकड़ थोड़ी कम हो चुकी है उन्हें पता चल गया है कि आप लोगों कोहल्के में नहीं ले सकते हैं और जिस तरह से संविधान बदलने की बातें कई सारे लोग कर रहे थे इस पर भाजपा के सांसद बीजेपी की प्रत्याशी और कई सारे बीजेपी के प्रवक्ता इस बारे में कई सारे टिप्पणी कर चुके हैं फिर लोगों को पसंद नहीं आई है और इसीलिए अयोध्या में एनडीए के खिलाफ जो प्रत्याशी था उसे चुनकर लाया गया और यह दलित है. अयोध्या जैसे हिंदूनगर में जहां पर भगवान राम का मंदिर बना है और इसके लिए बीजेपी ने इतने सालों की मेहनत की ताकि भाजपा को बारह मंत्री के ऊपर कई सारे मत मिलेपर ऐसेलोकसभा के कॉन्स्टिट्यूशन में से एक दलित का चुनाव जाना है अपने आप में काफी बड़ी बात है और लोगों ने यहां पर भाजपा के प्रत्याशियों को हरा दिया है कि अपने आप में काफी बड़ीबात है.
कल शुक्रवार को जब एनडीए की बैठक हुई और जब प्राइम मिनिस्टर NARENDRA MODI जी अपनी तीसरी टाइम में फिर से एक बार हमें देख सकते हैं तभी कार्यक्रम शुरू होने के पहले एक फोटो आती है जिसमें प्राइम मिनिस्टर NARENDRA MODI है संविधान की प्रतिमा को संविधान के पुस्तक को नमन करते हैं फिर झुकते हैं और इस बात के कई सारे संकट समाज में आते हैं कि संविधान बदलने की बात करने वाले को किस तरह से संविधान झुका देता है उसकी औकात दिखा देता है इस तरह की बातें विपक्ष से हो रही है और इस फोटो को कई सारे लोगों ने काफी शेयर भी किया है.
ALSO READ: